आज दुनिया चाँद पर पहुंच गई है, अंतरिक्ष में जाकर शोध करने लगी है, दूसरे ग्रह पर घर बसाने को तैयार है, इतनी आगे विज्ञान पहुच गई है, लेकिन आज भी हम अपनी धरती पर के रहस्यों से अंजान है, समुद्र का केवल 5 प्रतिशत के बारे में ही हम जान पाए है, आज तक ये नहीं जान पाए कि “बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य क्या है” अखिर क्या है bermuda triangle आइए जानते हैं सब कुछ.चलिए जानते है 2024 में हम क्या जान पाए है बरमूडा ट्रायंगल के बारे में. अखिर कितनी जाने गई है इस barmuda triangle में और क्या है bermuda triangle का रहस्य.इसके ज़द मे जितने भी प्लेन आए जितने भी पानी के जहाज़ आए, सभी गायब हो गए, उनका आज तक ना कोई सुराग मिला और ना ही उसमें सवार किसी भी इंसान की लाशें मिली.
बरमूडा ट्रायंगल (bermuda triangle) कैसे बना?
(Bermuda Triangle) बरमूडा ट्राइ एंगल तीन द्वीपों से मिल कर एक ट्राइ एंगल बनाती हुई ऐसी जगह जिसके ऊपर से जाने वाले आज तक नहीं मिले.Bermuda Triangle, florida के miami beach, Puerto rico beach और Bermuda Island तीनों के एक एक कोनों से मिलकर बना एक त्रिभुज या ट्राइ एंगल है.
Bermuda triangle बरमूडा त्रिकोण आज तक कितने जहाजों को निगल चुका है?
सबसे पहले bermuda triangle बारे में 1945 मे पता चला, जब एक अमेरिकी प्लेन यहां से गुजरने के दौरान गायब हो गई जिसमें 14 लोग सवार थे , साथ ही उसके बाद लगातार एक के बाद एक और 4 प्लेन उड़ी और वो भी गायब हो गई.तब इन 5 प्लेन को खोजने के लिए अमेरिकी नौसेना ने एक खोजी विमान भेजा जिसका नाम था mariner flying boat, इसकी खासियत ये थी कि ये उड़ भी सकता था और पानी मे भी चलता था, ये भी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया.अब एक साथ 6 प्लेन ग़ायब हो जाने से हड़कंप मच गई, और ये बात मीडिया द्वारा पूरे अमेरिका में फैल गई कि इस बरमूडा ट्राइ एंगल के ऊपर से जो भी गुज़रता है ग़ायब हो जाता है, इसके बाद इस जगह के इतिहास को खंगाला जाने लगा.जांच मे ये पता चला कि जो पहला प्लेन था Avenger प्लेन उसके पायलट का जो आखिरी मैसेज था वो ये था कि सब कुछ ठीक है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसका सम्पर्क टूट गया और वो गायब हो गया.इसके बाद US ने जब इन 5 ग़ायब प्लेन की और जांच की तो इसकी आखिरी location, Bahamas और florida के EAST के ऊपर था और वही से ये ग़ायब हो गया.और जो खोजी विमान इन पांचो को खोजने के लिए भेजी गई थी जिसमें 13 लोगों की टीम थी, इसके पायलट का भी आखिरी मैसेज था कि मौसम साफ़ है और सब कुछ ठीक हैं, लेकिन पल भर के बाद ही इसका भी संपर्क टूट गया था. उसके बाद एक पानी जहाज़ जो वहां से गुजर रहा था उस दिन जिस दिन ये 5 प्लेन गायब हुई थी, उसके लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में प्लेन क्रैश होने जैसी कुछ देखा था, जब उनके बताये location पर जाया जाता है, तो वहा कुछ नहीं मिलता.कुछ दिनों की जांच के बाद US नेवी ने ये रिपोर्ट दी कि सभी प्लेन खराब मौसम का शिकार हो गए.इसके बाद पूरी दुनिया में ये बात फैल गई कि बरमूडा ट्राइ एंगल के ऊपर से जो भी प्लेन गुज़रता है वो ग़ायब हो जाता है.यहा आखिरी प्लेन जो गायब हुआ था जिसका रिकार्ड दर्ज है वो 1977 मे जर्मन एयर फ़ोर्स का विमान था जिसमें 33 लोग सवार थे, जिसका आज तक पता नहीं चला. जब इसकी और जांच की जाने लगी तो पता चला कि ये करीब 500 साल से चला आ रहा है कि इसके आसपास जो भी आया वो ग़ायब हो गया.
बरमूडा त्रिभुज कौन से महासागर में है? Where is Bermuda triangle exists?
सबसे पहला जो रिकार्ड दर्ज है, वो 147 साल पहले एक पानी जहाज़ जो अटलांटिक महासागर मे new york से geneva जा रहा था, वो ग़ायब हो गया, उसके ग़ायब होने के एक महीने बाद उसी अटलांटिक महासागर के पास ये तैरता मिला. जब चश्मदीदों ने इसके बारे मे खोजी दस्तों को बताया तो वो लोग जब उस जहाज के पास गए तो आश्चर्य हो गए क्युकी उस जहाज़ में जो समान था जहां था वही रखा हुआ था, यहां तक कि खाने का समान भी जो परोसा गया था वैसे ही रखा था, लेकिन उसपे सवार जितने भी मुसाफिर थे वे ग़ायब थे.
1918 मे USS का cyclops जलयान bermuda triangle आया, जिसमें 306 मुसाफिर सवार थे, और ग़ायब हो गया, इसका कुछ पता नहीं चला. 1947 मे अमेरिका सेना का C-47 विमान गायब हो गया फिर 1950 मे एक और अमेरिकी विमान गायब हो गया । उसके बाद 1952 मे एक ब्रिटिश जहाज जिसमें 33 लोग सवार थे गायब हो जाता है. 1972 मे जर्मनी का एक 20,000 टन भारी पानी का जहाज ग़ायब हो जाता है. लेकिन इस जहाज के गायब होने से पहले वहां से जो मैसेज जो रिकार्ड हुआ था वो ये था कि उन्होंने कहा कि हमे यहां कुछ अजीब लग रहा है, पूरा पानी बिल्कुल हरा हरा हो गया है, इस मैसेज के बाद ही जहाज गायब हो गया. यहां तक कि कोलंबस ने भी जो दुनिया की खोज मे निकले थे अपनी बुक में लिखा है कि एक बार जब वो इस बरमूडा ट्राइ एंगल के पास से गुजर रहे थे तो अचानक 17 से 20 सितंबर 1492 को उनका कम्पास बहुत तेजी से हिलने लगा और खराब हो गया, तभी उन्होंने कुछ दूरी पर एक आग जैसी रोशनी देखी जो समुद्र से आसमान तक जा रही थी, उनके साथियो ने भी यह देखा, उसके बाद वो रोशनी आग के गोले मे बदलकर गायब हो गई. अब जो पहले 5 प्लेन गायब हुए थे उनके भी पायलट ने कहा था कि कम्पास खराब हो गया है. अब अखिर ऐसा क्या था वहां की वहा जाते ही कम्पास खराब हो जाता है.
इसके बाद bermuda triangle पे कई थ्योरी सामने आयी जैसे यहां बहुत शक्तिशाली चुंबकीय तरंगें है जो अचानक अपनी ओर जहाजों को खींच लेते है, और एक थ्योरी आयी कि यहां बहुत भारी मात्रा मे मिथेन गैस है, जिसके कारण यहा ऑक्सीजन की कमी है और ऑक्सिजन की कमी के कारण यहां आने वाले लोगो के दिमाग पर असर पड़ता है और वे डायरेक्शन का पता नहीं लगा पाते.उसके बाद करीब 1975-80 के आसपास ये खबर आयी कि ऐसा यहां कुछ नहीं है, ये अमेरिका ने झूठ फैलाया है क्युकी उसके बहुत ही खुफिया सैन्य अभ्यास वहां चलते है.अभी जो लेटेस्ट खबर आयी है वो ये है कि यहां की हवा की रफ्तार 170 मिल प्रति घंटे है और यहां के बादल बहुत खतरनाक है जिसके कारण ये हादसे होते है.लेकिन थ्योरीया बहुत है निष्कर्ष कुछ नहीं है. क्युकी लोग तो ग़ायब हुए है जहाज भी गायब हुए है और आज तक ना कोई मलबा मिला और ना ही कोई लाश.आज भी इसकी जांच जारी है, अब देखते हैं आगे क्या क्या थ्योरी आती है.