यहां आप जो भी प्यार करने वाले है, जिनका भी अभी अभी दिल टूटा है, कई ऐसे है जिनके महबूब की कही और शादी हो गईं है, ऐसे कितने ही जिन्हे धोखा मिला है, उनके लिए हम लाए है कुछ चुनिंदा शायरी।
sad shayari in hindi :
- बिछड़ के मुझसे तुझे जीना अच्छा लगता है , जा खुश रह, मुझे भी तेरा खुश रहना अच्छा लगता है।
- होगा मुझे तू हद्द से भी ज्यादा पसंद तो भी क्या, मेरा ज़मीर कहता है की तुझे पलट के भी ना देखू।
- तेरा घमंड तेरा गुरुर सब तोड़ के जायेंगे, हम उसी महफ़िल में फिर से आयेंगे, खड़ा होगा तू भी गैरों के संग, हम भी अंजान बनकर निकल जायेंगे, देख तू भी वही है और मैं भी वही हूं, बात जब जब चलेगी पुराने वक्त की, हम तुझ्से मुकर जायेंगे।
- कुछ रह सका ना यहां ,विरानिया तो रह गईं , तुम चले गाए तो क्या, कहानियां तो रह गईं, एक चहरे से उतरती है नकाबे कितनी, वक्त बदलेगा इस बार, तो मैं पूछूंगा उससे, तुम बदलते हो तो क्यों लोग बदल जाते है।
- आईने में पहले एक चहरा हुआ करता था मैं, ये मुझे क्या हो गया है, क्या हुआ करता था मैं, प्यास की सूरत खड़ा हूं आज सबके सामने, कौन मानेगा कभी दरिया हुआ करता था मैं ।
- खुद को जीने की तसल्ली, मैं बहाने नही देता, अब तेरी याद भी आए तो मैं आने नही देता, गम से कहता हूं की आओ, तुम्हे जाने नही दूंगा, और वो आ जाय तो फिर उसको मैं जाने नही देता, ये तेरा जर्फ है, तू लौट के आया ही नहीं, ये मेरा जर्फ है फिर भी तुझे ताने नही देता ।
- मैं ख्वाहिसो के आजब लेकर चला गया हूं, वो दिल वो खाना ए खराब लेकर चला गया हूं, मैं छोर कर अपनी राह तकती उदास आंखे, जो बच गाए थे वो ख्वाब लेकर चला गया हूं।
- मुंह जबानी ना जताता की मोहब्बत क्या है, मैं तुझे कर के दिखाता की मोहब्बत क्या है, कैसे सीने से लगाऊं, कि किसी और के हो, मेरे होते तो बताता की मोहब्बत क्या है।
- मोहब्बत में जो सुन रक्खा था, ऐसा कुछ नही होता, कि इसमें बंदा मरता है, ज्यादा कुछ नही होता, ये फिल्मों में ही सबको प्यार मिल जाता है आखिर में, लेकिन सचमुच इस दुनियां में ऐसा कुछ नहीं होता, मेरी गुरबत ने मुझसे मेरी दुनियां छीन ली, मेरी अम्मा तो कहती थीं पैसा कुछ नही होता।
- बहोत मजबूर होकर मैं तेरी आंखों से निकला, खुशी से कौन अपने मुल्क से बाहर रहा है, गले मिलना ना मिलना तो तेरी मर्जी है लेकिन, तेरे चहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है।
- मैं उसके बाद चल नहीं पाया किसी के साथ, उसने भी सिर्फ़ काम चलाया किसी के साथ, जो मुश्किलों से मैने सिखाया था उसको दोस्त, उसने वो इश्क कर के दिखाया किसी के साथ।
- मैं जिंदगी के खराबे में खो गया वरना मैं अपने आप से मिलता तो प्यार कर लेता।
- तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा, चला जाऊंगा, अश्क आंखों में छुपाऊंगा, चला जाऊंगा, अपनी दहलीज पर कुछ देर पड़ा रहने दे, जैसे ही होश में आऊंगा, चला जाऊंगा।
- की बात बनाओ, बात बनाते अच्छी लगती हो, खाओ झूठी कसमें, खाती अच्छी लगती हो, सिगरेट बस यू पीता हूं, तुम मना करो मुझको, तुम समझाओ, तुम समझाती अच्छी लगती हो।
love shyari in hindi :
- कुछहोशनहींरहता, कुछ ध्यान नहीं रहता, इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता।
- अधुरी चाहते मेरी, अधूरी दास्तां मेरी, मेरे जज्बे अधूरे है, मेरी ख्वाहिश के पैमाने अधूरे है, मोहब्बत के मेरे होंठो पे अफसाने अधूरे है, अधूरेपन की एक दुनियां मेरे चारों तरफ है, फिर भी अपने दिल की सब गहराइयों के साथ, सब सच्चाइयों के साथ, मैं इकरार करता हूं, ” मैं तुमसे प्यार करता हूं ” ।
- ऐसा नहीं की मेरी नज़रे, पहले कभी किसी और से मिली ही नहीं, मगर तुझसे जो मिली है ये नज़रे, फिर ये आंखे कही और रुकी ही नही।
- की राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाय जमाने लग जाय , या तो आ जाय तू, या हम ही ठिकाने लग जाय।
- ये मंजिले ये रास्ते, मेरी हर दुआ तेरे वास्ते, ये शुकून भी ये करार भी, मेरे मान भी तेरे वास्ते, कभी गम ना तेरे करीब हो, तुझे हर खुशी नसीब हो, मेरी इल्तज़ा तेरे वास्ते, मेरी हर सदा तेरे वास्ते।
- आप खुशबू है गुलाबो की चीज़ है, नींदों की और ख्वाबों की चीज़ है, शुक्रिया जो आप हक़ीक़त में आ गईं, आप तो किस्सों किताबों की चीज़ है।
- दरिया के उस तरफ जो तू बैठा दिखाई दे, फिर क्या किसी को बीच में दरिया दिखाई दे।
- की तुझको सोचू तो सोचता जाऊ सोचता जाऊ सोचता जाऊ, बस यहीं काम काज है मेरा।
- मैने उसको इतना देखा इतना देखा इतना देखा, जितना देखा जा सकता था, मगर दो आंखों से कितना देखा जा सकता था।