हाथी खेदा मंदिर झारखंड के लाजोरा गाँव में स्थित है. जमशेदपूर से करीब 30 km दूर दलमा पहाड़ से घिरा हुआ है यह गाँव. यहां हाथियों की पूजा की जाती है. Hathi kheda mandir, और श्री श्री हाथी खेड़ा मंदिर मे भेड़ों की बलि दी जाती है जिसके बाद आप उसे वही अपने से पका सकते हैं, या होटल मे दे सकते हैं. कहा जाता है की यहां जाने से आपकी सारी मन्नत पूरी हो जाती है।
कैसे बना यह मंदिर – hathi kheda mandir श्री श्री हाथी खेड़ा मंदिर story in hindi
कभी इस गाँव में हाथियों का राज था. हाथी यहां के लोगों को मार देते थे. उनकी फसलों को बर्बाद कर देते थे. तब यहां के लोगों ने हाथी की मूर्ति की पूजा शुरू की. और फिर यह एक चमत्कार की तरफ ही था कि हाथियों ने यहां के लोगों को परेशान करना एक दम से बंद कर दिया. और सबसे बड़ी बात ये है कि यहां चमत्कारी रूप से यहां आके पूजा करने वालों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
और वक़्त के साथ ही यहां आने वालों की संख्या में इजाफा होने लगा. तो यहां जो भी जाते हैं है उन्हे दो बार जाना ही पड़ता है, एक तो जब वे यहा कुछ मांगने जाते हैं, और दूसरी बार जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तब. तो अगर आप भी अपनी किसी मन्नत को पूरा करना चाहते हैं, तो एक बार अपको यहां जरूर जाना जाना चाहिए | आप इसकी विडियो यहां क्लिक हाथी खेड़ा मंदिर के रास्ते की पूरी वीडियो देख सकते है।
कैसे जाये यहां. Hathi kheda mandir श्री श्री हाथी खेड़ा मंदिर location –
यहां जाने के लिए अपको अपने प्राइवेट गाड़ी से ही जाना होगा. चुकी यह गाँव मे करीब 18 km अंदर है और यहां अपको कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिलेगी तो आप अपनी गाड़ी से ही जाये |
जमशेदपुर से जाने का एक ही रास्ता है आपको डिमना चौक से होते हुए जाना होगा, अब डिमना चौक से तीन रास्ते जाते है यानी आप मानगो होते हुए डिमना गए है तो, यहां से सीधे आप डिमना लेक होते हुए जा सकते हैं. बारिश में कोशिश करे ना जाने की क्युकी हाँथी खेड़ा जाने की सड़क गांव के अंदर होते हुए जाती है, और गांव का रास्ता कच्चा है, अब पता नहीं मैं 2017 मे अंतिम बार गया था, तो बहुत मुश्किल हो जाता है जाना. तो आप बारिश में ना ही जाने का प्लान बनाए.
और जाने के लिए आप हमारे विडियो को भी फॉलो कर सकते हैं, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है.
कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
1. यह जंगलो से घिरा हुआ है, तो आप सुबह ही जल्दी निकल जाए और शाम 4 बजे के पहले आ जाए.
2. यहां अपको दो तरह के के प्रसाद मिलेंगे एक मन्नत वाली और एक बिना मन्नत वाली, तो अपको जो चाहिए आप बोल दे.
3. यहां भेरों की बलि दी जाती है जो अपको मंदिर के पास ही मिल जाएगी, पर इसके बिना ही अपकी मन्नत पूरी हो जाएगी
4. सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां के प्रसाद को केवल पुरुष ही खाते हैं, महिलाए नहीं. और ना ही इस प्रसाद को घर के अंदर लाते हैं.
तो ये सब कुछ खास बाते थी, अगर आप कुछ और पूछना चाहते हैं तो मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं | या आप ऊपर दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके पूरी विडियो देख सकते हैं, इससे आपको रास्ते का पता चल जाएगा.
लोगों द्वारा पूछे गए सवालों और उनके ज़वाब श्री श्री हाथी खेड़ा मंदिर, hathi kheda mandir
Q. Tata to hatikheda distance
Ans. टाटा नगर से sri sri hathi kheda mandir का दूरी 37 km है
Q. Sri sri hathi kheda thakur hours.
Ana. श्री श्री हाथी खेड़ा मंदिर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है.
Q. Jamshedpur to Hatikheda distance.
Ans. जमशेदपुर से हाथी खेड़ा मंदिर 37 km दूर है.
Q. Purulia to hatikheda distance.
पुरुलिया से hathi kheda mandir 47 km दूर है.
Q. Bankura to hatikheda distance
Ans. बाँकुरा से 103 km dur है hathi kheda.
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ज़रूर बताएं कमेंट बॉक्स में।
Bahut achcha Laga
Now Roads are good ( Pucca) only 100 meter kachcha nearby temple. Drive
through the nature is good.
Thanx for information..