mother’S day क्यों मनाते है, mothers के लिए कविता 2024

mother’s day का कोई तय या निश्चित टाइम या तारीख नही होता । हर साल mother’s day पूरे विश्व में मई महीने में जो भी दूसरा रविवार आता है उसी दिन मनाया जाता है। विभिन्न देशों के विभागों में मनाया जाने वाला आधुनिक मातृ दिवस अन्ना जार्विस ने 20वीं सदी की शुरुआत में अपनी माँ के मानवीय कार्य के प्रति उत्साह से प्रेरित होकर स्थापित किया था।

1914 में, राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने आधिकारिक रूप से अमेरिका में मातृ दिवस को मई के दूसरे रविवार के रूप में निर्धारित किया, जो बाद में अन्य देशों द्वारा अपनाया गया। इस तिथि का चयन माताओं और मातृत्व का उत्सव मनाने की परंपरा के साथ मिलान करने के लिए किया गया था, जिसकी जड़ें प्राचीन ग्रीक और रोमन संस्कृतियों में हैं।

Mother’s day

Mother’s day पर कविता और quotes-

1. हिसाब लगा कर देख लो, दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा , एक मां का प्यार है जो दूसरों से नौ महीने ज्यादा निकलेगा।

2. लोग तारीफें करते है मेरी, कहते है सलीका है, तहज़ीब है, अदब है मुझमें, जो कुछ होना चहिए, वो सब है मुझमें, शुक्रिया मां तेरी जादूगरी ने कमाल दिखा दिया, कुदरत मिट्टी को चमकना नही सीखा पाई, तूने सीखा दिया।

3. एक प्लेट में मिठाई के दो टुकड़े, तीन लोगों का परिवार, मुझे मीठा अच्छा नहीं लगता, मां यही कहती थीं हर बार, पूरा बचपन मैने उसके झूठ पर यकीन किया, जैसे मुझे बाहर खाना पसंद नही, सिनेमा जाना पसंद नही, कांच तो सुहागन का श्रृंगार है चांदी की चूड़ियां क्या करूंगी, संदूक में सैकड़ों भरी है, और साड़िया क्या करूंगी, वो उतना ही मुस्कुराई जितना उसका दिल दुखा है, दुनियां की सबसे बड़ी झूठी है वो पर कायनात का हर सच उसके सजदे में झुका है।

4. खुदा हर जगह मौजूद नहीं रह सकता था इसलिए उसने मां बनाई, सैकड़ों बार सुनी है ये कहानी, लेकिन आगे की कहानी किसी ने नहीं सुनाई। ऐसा नहीं की मां को बना कर खुदा बहुत खुश हुआ, या उसने कोई जश्न मनाया, सच तो ये है कि वो बहुत पछताया, कब उसका एक एक जादू किसी और ने चुरा लिया, वो जान भी नही पाया। खुदा का काम था मोहब्बत वो मां करने लगी, खुदा का काम था हिफ़ाज़त वो मां करने लगी, खुदा का काम था बरकत वो भी मां करने लगी, देखते देखते उसकी आंखों के सामने कोई और परवरदिगार हो गया, वो बहुत मायूस हुआ, बहुत पछताया, क्युकी मां को बनाकर खुदा बेरोजगार हो गया।

4. मां मैं तुझसे प्यार तो बहुत करता हूं, बस तेरे लिए वक्त नहीं निकाल पता, बड़ा आदमी बनना है ना मुझे, तो बहुत कुछ सहना पड़ता है, बर्दास्त करना पड़ता है, तू समझ रही है ना, वो बेचारी क्या समझेगी, और क्या बताएगी, इतने सारे शब्द कहा से लाएगी। कभी पेड़ो से मत पूछना की वो फल देने में क्या क्या सहते है, जिसने अपनी कोंख से औलाद जन्मी हो, उसे मत बताना की बर्दास्त करना किसे कहते है, सोचो वो कष्ट जो भीष्म पितामह को सर सैया पर मरने में हुआ था, बदन की सारी हड्डियां एक साथ चटक जाए तो कितना दर्द होगा, बस वही दर्द तुम्हे पैदा करने में हुआ था।

5. मैं एक आम सा लड़का हूं, कुछ अलग नहीं है मुझमें, लेकिन ये बात मेरी मां को कौन समझाए, मेरी तारीफ यूं करती है, जैसे मैं कोई मंदिर में रखी मूरत हूं, मेरे माथे पर काजल का टीका यूं लगाती है, जैसे मैं दुनिया में सबसे खूबसूरत हूं, मुझे रब ने रियासते नही दी बादशाहते नही दी, फिर भी उसको माफ़ी है मैं अपने मां का राजा बेटा हूं बस यहीं काफ़ी है।

6. बड़ी भोली है मां, पूरी दुनियां में कहती फिर रही है, सच मेरा ख्वाब हो गया, मेरा बेटा कामयाब हो गया, अब उसे कौन बताए की मैंने तो पहले ही बुलंदियों के पायदान छू लिए थे, जब पहली बार उसने मुझे बाहों में लेकर उछाला था, मैंने तो उसी दिन सातों आसमान छू लिए थे।

7. मां का दिल ममता का ममता का मंदिर है, मोहब्बत का खज़ाना है, मां का दिल ये है, मां का दिल वो है, अरे छोरो भी ये फिल्मी बाते, किसने देखा है मां का दिल, मैने तो नही देखा, हां मैंने उसके हांथ ज़रूर देखें है, वही हांथ जो मेरे लिए रोटियां बनाते हुऐ कई बार तवे पर जले है, वही हांथ जो मेरी नन्ही मुन्नी हांथ थाम कर बरसो बरस चले है, मुझे लिखना सिखाते समय जिनके हाथों पर पेंसिल की कालिख चढ़ जाती थी, और मेरी शर्ट के बटन टांकते हुए जिनमे सुई गड़ जाती थीं , वही हांथ जो तकिया बन कर मेरे सिरहाने सोते थे, और मुझे एक थप्पड़ मार कर खुद दस बार रोते थे , देखो जरूरी नहीं है तुम्हारा श्रवन कुमार होना, मां के पैर आंसुओ से धोना, पर जिन हाथों की झुर्रियां तुम पे कर्ज है, रोज सोने से पहले वो हांथ चूम कर सोना।

9. जो हर वक्त आसपास रहे वो अक्सर नज़र नही आता, मां के साथ भी यही होता है, पता नही कब घर के किसी कोने में खो जाती है, वो इतना दिखती है की दिखना बंद हो जाती है, तुमने आखिरी बार उसे आंख भर कर कब देखा था, कब उसकी साड़ी या शूट की तारीफ की, कब उसकी चूड़ियों का रंग नोटिस किया, कब उसके नेल पोलिस पर अपनी राय दी, आखिरी बार कब कहा था की मां जच रही हो, बहुत प्यारी लग रही हो, तुम क्या सोचते हो , उसे सिर्फ तुम्हारा कमरा सजना, और तुम्हारा स्वेटर बुनना अच्छा लगता है, मां भी कभी लड़की थी दोस्त, और हर लड़की की तरह उसे भी तारीफ सुनना अच्छा लगता है, अभी देर नहीं हुई है जाओ, तुम्हारी मां से खूबसूरत दुनियां की कोई लड़की हो नही सकती, ये सच उसे आज ही बता दो।

10. एक दिन मैं खुदा से उलझ पड़ा, तुझे तेरी रहमत का वास्ता , मैं अपनी मां का एहसान चुका दू, दिखा कोई रास्ता, खुदा जोर से हसा और बोला , उसे एहसान चुकाओगे, जिसके सपने तुम्हारी आंखों में खो गए, शायद तुमने सुना नहीं, मां के एक आंसू का मोल चुकाने में बादशाहों के ख़ज़ाने खाली हो गाए

Mother’s day कब मनाया जाता है

पूरे विश्व में mother’s day हर मई के दूसरे सप्ताह के रविवार को मनाया जाता है।

Leave a Comment

all italiyan switch words जो आपकी लाइफ बदल देगी