रंकिणी मंदिर जो कि जादूगोड़ा मे स्थित है, बहुत ही पुरानी और प्रसिद्ध झारखंड की मंदिर है, जहां रंकिणी माता विराजमान है, जहा दूर दूर से लोग माता के दर्शन को आते है. यहा पूजा भी करते है साथ ही पिकनिक भी मना सकते हैं. जमशेदपुर से rankini Mandir Jadugoda लगभग 23 km dur है. पूजा करने और पिकनिक मनाने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है.
कैसे जाए यहां – jamshedpur to Jadugora rankini Mandir
यह जमशेदपुर से करीब 23 km दूर है जहा आप NH-33 से होकर भी जा सकते हैं, या आप जमशेदपुर शहर के अंदर से होते हुए भी जा सकते हैं.
जमशेदपुर शहर के अंदर से जाने के लिए आपको परसूडीह होते हुए गोलपहाड़ी होते हुए जाना होगा, रास्ते के बीच मे बीच में UCL कंपनी भी आती है. यहा जाने में आपको करीब 40 मिनट बाइक से लगेगा.
पूजा कैसे करे – rankini Mandir Jadugoda
यहां रंकिणी माता के मंदिर के अलावा संकर भगवान, हनुमान ज़ी कृष्ण भगवान का भी मंदिर है, पूजा के लिए आपको दुकान से पूजा के समान लेने होंगे जो छोटी से टोकरी मे आपको दुकानदार दे देगा, जिसमें नारियल अगरबत्ती फूल बेलपत्र सिंदूर ये बताशे लड्डू ये सब होते है . आप अपना समान उसी दुकान मे छोड़ सकते हैं.
आपको यह पूजा की टोकरी लेकर लाइन मे लगना होगा अगर भीड़ हो तो, संडे को यहां ज्यादा भीड़ होती है. जब अपकी बारी आती है तब आपसे वहां के पुजारी पूजा के समान लेकर माता की पूजा करते हैं आपके नाम से आपका नाम लेकर. पूजा के बाद पूजा की टोकरी आपको उसी दुकान मे लौटानी होती है, जब आप टोकरी वापस करने जाएंगे तो जो पूजा की हुई नारियल है उसे वही दुकानदार छील कर नारियल आपको दे देता है. इसके बाद आप संकर भगवान और हनुमान जी की पूजा कर सकते है, जहां आपको लाइन लगाने की जरूरत नहीं होती.
रंकिणी माता के मंदिर के ठीक सामने घने जंगल के पहाड़ है जहा ऊंचाई पर हनुमान जी की मूर्ति है, जो काफी ऊचाई पर है तथा यहां जाने के लिए आपको कच्चे रास्ते और पहाड़ के बीच से होते हुए जाने होंगे. अगर आप बारिश मे जाते है तो संभालकर जाए.
अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो यहां देखें –
Rankini Mandir Jadugoda के पास पिकनिक स्पॉट
यहां लोग पिकनिक मनाने भी आते हैं, माता के मंदिर के सामने नीचे पिकनिक स्पॉट है जहा लोग पिकनिक माना सकते है. आप यहा घर से बना बनाया खाना ला सकते हैं, या आपको यहां बनाना है तो आप बना भी सकते है, या होटल में बनवा सकते है, होटल वाले बनाने का चार्ज लेंगे.
Rankini Mandir Jadugoda में एडवेंचर –
अगर आपको पहाड़ों पर चढ़ना और ऊपर से नीचे देखना अच्छा लगता है तो आप माता के सामने वाले पहाड़ पर जरूर जाए, जहा ऊपर हनुमान जी की मूर्ति है. अगर आप जाते है तो अपने साथ पानी का बोतल जरूर ले जाए. यहा के रास्ते कच्चे और जंगलों झाड़ीयों के बीच से जाती है जो एक अलग ही अनुभव का एहसास करवाता है.
अगर आप रंकिणी मदिर जाते है तो इस पहाड़ पर जरूर जाए. पहाड़ के नीचे जहां से आप चढ़ना शुरू करते हैं वही पिकनिक स्पॉट है जहा कभी छोटी पानी की नहर थी जो पिया जा सकता था, पर अब वह सुख चुकी है. ऊपर हनुमान जी की मूर्ति के पास भी एक साधु बाबा रहते थे उनको गुफा थी, लेकिन वह भी अब नजर नहीं आती है.
Rankini Mandir Jadugoda में खाने पीने और रुकने का स्थान –
अगर आप यहां रुकना चाहते हैं तो आप नहीं रुक सकते क्युकी यहां को होटल नहीं है जहा आप रूम ले सके.
खाने के लिए एक दो होटल है जहा आप डोसा पकौड़े इटली इत्यादि खा सकते हैं, पर इतने स्वादिष्ट नहीं मिलेंगे.
सरकार अब यहां ध्यान दे रही है जल्द ही आपको अच्छे रेस्टोरेंट होटल देखने को मिल सकते हैं.
अंत मे यही कहना चाहूँगा कि अगर अपकी कोई मनोकामना है तो यहा आप जरूर जाए, यहां सभी की मनोकामना पूरी होती है.