आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में हमने अपने आप पार ध्यान देना बंद कर दिया है। ऐसे में जिसको सबसे ज्यादा नुकसान होता है वो है हमारे बाल, बालो की सही देखभाल ना होने की वजह से आजकल लगभग सभी गंजेपन का शिकार होने लगे है। ऐसे में हम आपके लिए लाए है ऐसी देशी और प्राकृतिक नुस्खे जिससे ना आप काम समय में अपने बालो की देखभाल कर सकेंगे बल्कि बालो को फिर से उगा सकेंगे।
नीम के पत्ते और नारियल तेल : grow hair naturally
नीम के पत्तो में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते है जो त्वचा संबंधी रोगों में रामबाण की तरह काम करता है । ऐसे में अगर आपको स्कैल्प पर खुजली होते रहती है, या बहुत ज्यादा डैंड्रफ है, इन दोनो के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते है और गिरने लगते है। ऐसे में नीम के कुछ पत्ते और नारियल तेल को एक साथ उबाल लें और जब नीम के पत्ते थोड़े काले हो जाय तो इसे रोज रात को बाल धोने के बाद लगा ले और सुबह बाल धो ले, आपके बाल चमकदार और घने हो जायेंगे ऐसा 1 महीने में ही रिजल्ट सामने आ जाएगा।
अगर आप इसमें प्याज के रस मिला ले तो यह और बेहतर काम करता है।
करी पत्ता और नारियल तेल : grow hair naturally
जो गंजे हो चुके है या होते जा रहे है उनके लिए यह तेल रामबाण की तरह है। करी पत्ते को किसी भी हेयर ऑयल के साथ पत्ते काले होने तक उबाले और उसे ठंडा कर कांच के बॉटल में रख ले रोज रात को इसे सर पे अच्छे से मसाज करे और सुबह धो ले। यह नए नए गंजेपन के शिकार लोगों के लिए रामबाण उपाय है। आप इसमें प्याज के रस को भी मिला सकते है।
कुश के पत्ते : grow hair naturally
आप इसे हर जगह देखते होंगे बारिश के समय ये ज्यादा निकलते है। इन पौधों में छोटे छोटे अंडे के आकार के काटे होते है। अगर ये आपको मिल जाय तो इसके पत्तो को तोड़ ले, इसे पीस कर अपने स्कैल्प पर लगा ले। यह नुस्खा इतना कारगर है की अगर यह आपके कान आंख फोरेहेड पे लग जाय तो वहा भी बाल आ जायेंगे, इसलिए इसे लगाते वक्त सावधान रहें
product to grow hair : बालो में क्या लगाए
बालो के लिए सबसे अच्छी तेल आदिवासी हेयर ऑयल है, इसने तमाम तरह की जरीबुटी रहती है जो बालों को तेजी से घना करती है। इसे लगाने के लिए प्याज के रस में इसे मिला ले और उसे स्कैल्प पर लगा ले रात को लगाए और सुबह धो ले। बालो के लिए इससे सस्ता और उपयोगी और आसान तरीका और नही मिलेगी।
अगर ये सब आपको ना मिले तो आप दही का उपयोग कर सकते है, ध्यान रखे की दही केवल डैंड्रफ और स्कैल्प पे खुजली को दूर करता है, यह बालो को ग्रो नही करता। तो अगर आपके बाल घने है और डैंड्रफ के कारण टूट रहे है तो दही इसका सबसे उपयुक्त उपाय है।
इसके अलावा आप नारियल तेल के साठ विटामिन C की गोली जो हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है मिला कर लगा सकते है, यह गोली हरे रंग की होती है। इसे खाने के बजाए अगर आप तेल के साथ बालों पर लगाते है तो ये ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
सभी जानकारी हमारी टीम मेंबर आभा मिश्र द्वार दी गईं है।। सभी नुशखे आजमाया हुए है और अगर आपको स्किन की कोई परेशानी है तो इन उपायों को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
यह लेख आपको कैसा लगा आपको इनसे फायदा हुआ या नहीं कमेंट में जरूर बताएं।